Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यू टी एस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने के लिए किया प्रेरित

यू टी एस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने के लिए किया प्रेरित

मथुरा। आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग आगरा वीरेन्द्र सिंह के द्वारा मथुरा स्टेशन पर यू टी एस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित किया गया। श्री सिंह द्वारा यात्रियों को यह भी बताया गया की इस मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर वह स्टेशन से 20 किलोमीटर के दायरे में आसानी से अनारक्षित यात्रा एवं प्लेटफार्म टिकट ले सकते है जो कि पेपरलेस ऑप्शन में भी उपल्ब्ध होती है। इसके साथ ही उक्त एप्लीकेशन के वॉलेट के माध्यम से रिचार्ज पर टिकट पर बोनस मिलता है। इस सुविधा का उपयोग कर यात्रीगण बिना लाइन लगाए, अत्यधिक सुविधाजनक तरीके से अनारक्षित यात्रा, सीजन एवं प्लेटफार्म टिकट बुक की जा सकती है। इसी जागरूकता अभियान में आगरा मंडल की सांस्कृतिक टीम द्वारा पैंपलेट एवम पोस्टर के माध्यम से यात्रियों को यू टीएस ऑन मोबाइल एप्प उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लगभग 250 लोगो को यूटीएस एप्लिकेशन उनके मोबाइल में इंस्टॉल करके उसे उपयोग करना बताया गया। उक्त जागरूकता अभियान में मंडल वाणिज्य निरीक्षक दुर्गा प्रसाद, मगन मीना डीसीआरआई, सचिन कश्यप मंडल वाणिज्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।