चन्दौली। ग्राम्या संस्थान द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के लालतापुर गांव में आयोजित बाल ’महोत्सव’ के दूसरे एवं समापन दिवस पर बच्चों द्वारा प्रार्थना एवं राष्ट्रगान द्वारा दिन की शुरुआत की गई। इस क्रम में उनके द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें लड़कियों के द्वारा ’बेटी हूं मैं बेटी, मैं तारा बनूंगी’ पर सामूहिक नृत्य किया गया। बालक एवं बालिकाओं के द्वारा शिक्षा, नशाखोरी, संविधान, बाल मेला इत्यादि थीम पर गीत प्रस्तुति की गई। बालक, बालिकाओं एवं स्थानीय समुदाय के युवाओं/स्वयंसेवकों के बीच क्रमशः रस्सा कसी का खेल, कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई।
तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियोँ के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली टीम एवं प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भेंट कर उनको प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जितेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक चकिया विधानसभा की सहभागिता रही। इसके साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों में जय प्रकाश, प्रधान प्रतिनिधि, गुरु प्रसाद ग्राम प्रधान, नन्दूराम, राजाराम तथा संस्था प्रमुख बिन्दु सिंह शामिल रहे। सभी के द्वारा क्रमशः बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा ’बाल महोत्सव’ के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं विभिन्न खेलों व प्रतियोगितायों वाली टीम को बधाई दी। साथ ही अतिथियों द्वारा ग्राम्या संस्थान के द्वारा विगत कई वर्षों से नौगढ़ क्षेत्र के अत्यंत पिछड़े एवं वंचित समुदाय के बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास में संस्था के जमीनी प्रयासों की भरपूर सराहना की गई। बिन्दु सिंह संस्था प्रमुख द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।