फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर गाँव के समीप स्थित भट्टे में जला हुआ कोयला बिन रहे चार मजदूर दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चक अल्लीपुर गाँव निवासी स्व. रामाधीन का 63 वर्षीय पुत्र मुन्नी लाल व उसकी 59 वर्षीय पत्नी राज कुमारी मजदूरों के साथ थाना क्षेत्र के चक काजीपुर गाँव के समीप स्थित ए०बी० भट्टा में ठेकेदार जुम्मन मियां मजदूरों से जला हुआ कोयला बिनवा रहा था। तभी आज सुबह गरज चमक के साथ हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से भट्टे की दीवार कोयला बिन रहे मजदूरों पर गिर गई जिसमें कोयला बिन रहे चार मजदूर दब गए। तुरन्त घायल मुन्नी लाल व उसकी पत्नी राज कुमारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत पति-पत्नी को मृत घोषित करते हुए उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं दो और घायल गाँव के पूर्व प्रधान रामधनी पासवान व उसकी पत्नी मालती देवी, को उनके परिजन किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर गए तो प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया।