फिरोजाबादः संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डा. संध्या द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी.) कॉलेज तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता पंजीकरण एवं साक्षरता हेल्प डेस्क की स्थापना व उद्घाटन किया गया।
जिला स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डा. संध्या द्विवेदी ने बताया कि आज महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में विश्व की आधी आबादी को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिससे वह आने वाले निर्वाचन में अपनी भूमिका व दायित्वों के महत्व को समझते हुए मतदान के महापर्व में अपनी व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में अपनी भूमिका व दायित्व को समझकर वोट डालें। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी छात्राओं के उनके आधार कार्ड की सहायता से तत्काल मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया। स्वयंसेविका काजल, नेहरू युवा केन्द्र के मुहम्मद जुबैद, कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रिया सिंह ने छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। वहीं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई से क्रमशः कोमल, रेनू कुमारी तथा भूमिका गौतम और पल्लवी यादव को मतदाता साक्षरता कार्यक्रम हेतु कैम्पस ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। इनके द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रिया श्रीवास्तव, भूमिका गौतम, मिना, रागिनी, ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा।