रायबरेली। आज विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक सरेनी विधानसभा में जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने कार्यकर्ताओं से जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। लोकसभा रायबरेली के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सरेनी विधानसभा चुनाव संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमपीएस स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पधारे जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि रायबरेली ही नहीं पूरे देश में मोदी का डंका बज रहा है। मोदी की योजनाओं की बदौलत केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। इस बार भाजपा सरकार 400 के पार के लक्ष्य को पाकर भारी बहुमत की सरकार बनाएगी। इसी क्रम में बैठक रायबरेली विधान सभा सदर के राइजिंग चाइल्ड पब्लिक स्कुल में आयोजित की गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पधारे लोक सभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्याे की समीक्षा किया। कहा कि चुनाव को सफल एवं बेहतर बनाने के लिए समिति के सदस्यों को जो भी दायित्त्व पार्टी ने दिया वे अपने दायित्त्व को पूर्ण निष्ठा से निभाए व अपने कार्य को अमली जामा पहनाये, जिससे आगामी होने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक विजय पताका फहराएगी। साथ ही विधान सभा ऊंचाहार में भी चुनाव संचालन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा संयोजक राम देव पाल जी रहे। बैठक में मुख्य अतिथि राम देव पाल ने चुनाव संचालन समिति के एक एक पदाधिकारियों से उनके किये गए कार्याे की समीक्षा किया। जिला मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला ने बताया कि सभी विधान सभाओं में जो भी बैठके आयोजित हुयी, उन सभी बैठको में लोकसभा चुनाव के चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।