हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गत दिनों पत्रकार अनिल कश्यप को मथुरा रोड स्थित राजरानी मेहरा गेस्ट हाउस के पास अवैध रूप से चल रहे काॅल सेन्टर के युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में कोतवाल हाथरस द्वारा पत्रकार को धमकी देने की आज तक रिपोर्ट दर्ज न करके धमकी देने वाले अवैध काॅल सेन्टर संचालक एवं गुंडा प्रवृति के युवक के विरूध्द कोई भी कानूनी कार्यवाही न किये जाने को लेकर आज बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय पर जाकर मिला तथा उन्हें रिपोर्ट दर्ज करवाये जाने की मांग को लेकर एवं कोतवाल हाथरस द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही अमल में न लाये जाने के संर्दभ में एक ज्ञापन भी सौंपा।
एसपी को पत्रकारों के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि अनिल कश्यप पेशे से पत्रकार हैं। अखबारों में प्रकाशित काॅल सेन्टरों से सम्बन्धित ठगी करने की खबरों (समाचारों) से बौखलाकर एक काॅल सेन्टर संचालक द्वारा पत्रकार अनिल कश्यप को विगत दिनांक 11-09-2017 को फोन पर गाली गलौज बकते हुये जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र तहरीर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, हाथरस को दी थी।जिसकी एक प्रतिलिपि आपको भी दी गयी थी और आपने इस प्रतिलिपि पर कोतवाली सदर हाथरस को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु लिखित में निर्देशित भी किया गया था, लेकिन कोतवाली सदर पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने वाले अवैध काॅल सेन्टर संचालक से सांठ गांठ करके उसे कोतवाली बुलाकर प्रार्थी को बिना बताये ही आरोपी को छोड़ दिया गया और उसके विरूध्द कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी और ना ही पत्रकार अनिल कश्यप की कोई रिपोर्ट दर्ज की गयी। ज्ञापन देने वालों में आचार्य राजकुमार शर्मा, संतोष कुमार त्रिवेदी, संदीप पुंढीर, पीसी शर्मा, राजू शर्मा, नरेश सागर, आशीष सेंगर, आयोग दीपक, मयंक वशिष्ट सहित अन्य पत्रकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।