Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायें: डीएम

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लायें: डीएम

2017.09.14 01 ravijansaamnaस्वच्छता ही सेवा की शपथ अभियान के दौरान दिलायें: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लक्ष्य एवं पूर्ति विषय पर आयोजित पंचायत सेक्रेट्री, खण्ड प्रेरक, आपरेटर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद की प्रत्येकदशा में अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ कराना है। यह तभी संभव है जब गांव में निर्धारित शौचालयों का निर्माण शीघ्र हो जो गढ्ढे खोदे गये है उनके सापेक्ष शीघ्र शौचालय मानक के अनुरूप बने साथ ही ग्रामीण शौचालय के शौच प्रारंभ कर उसका उपयोग करना शुरू करें। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वच्छता भारत मिशन के कार्याे में आपेक्षित गति लाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों, ब्लाकों आदि स्थलों पर आमजन को स्वच्छता ही सेवा शपथ दिलायी जाये। जिसमें अपने अपने अंतःकरण से ये दृढ़ संकल्प करता/करती हूॅ कि मैं स्वयं को एक स्वच्छ, स्वस्थ भारत के निर्माण एवं 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2017 तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा जन आन्दोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित करता हूॅं जिसमें मै घर, विद्यालय, कालेज, स्वास्थ्य केन्द्र, रेवले और बस स्टेशन, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा दूंगा। स्वयं द्वारा और अन्य लोगों जो स्वयं के लिए शौचालय की व्यवस्था करने में असमर्थ है। दो गढ्ढा वाले शौचालय के निर्माण में सहायता कर गांव और कस्बों को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान दूंगा। शौचालय के प्रयोग, हाथों की सफाई और अन्य स्वच्छता आदतों को अपनाकर स्वच्छता हेतु व्यवहार परिवर्तन में भाग लूंगा, रेड्यूस रिसाइकल और रिफूज के सिद्धांत को अपनाते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में बढ़ावा दूंगा आदि कि शपथ स्वच्छता ही सेवा शपथ 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे अभियान के उपलक्ष्य दिलायी। जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय 23815 बनवाये जाने का लक्ष्य में जिसमें एक आई एस के आधार पर शौचालय बनाने का लक्ष्य कम मिला है जो किसी भी दशा में ठीक नही है। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि प्रतिदिन 231 शौचालय बनने चाहिए जिनका शौचालय बनवाने में पर्यपेक्षण का कार्य शिथिल है वह अपने कार्यो में अपेक्षित गति लाकर लक्ष्य को प्रत्येक दशा में पूरा करने जिनका गांव में शौचालय गुणवत्तायुक्त बनगया है उनका भुगतान तत्काल दिलाया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने भी पंचायत सिक्रेट्री, खण्ड प्रेरक, आपरेटर आदि को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डीडीओ अभिराम त्रिपाठी, डीपीआरओ अजय श्रीवास्तव, बीडीओ, विमल कुमार, शैलेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।