फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में पेंशन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर वर्ष 2024 में अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर चुके शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी साथियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने सेवानिवृत हो चुके शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्र पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की मंगल कामना करते हुए, उन्हें समाज के लिए सकारात्मक कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जगदीश राम गौतम डीपीआरओ ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर ली है। वह केवल राजकीय कार्यों से सेवानिवृत हुए हैं, सामाजिक उत्तरदायित्वों से नहीं। सुभाष चंद्र डीसी मनरेगा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात आप सभी की समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है। अपने अनुभवों से अपने सहकर्मियों का और युवा वर्ग का मार्ग दर्शन करते रहे। कार्यक्रम में पधारे कवियों द्वारा हास्य व्यंग्य वीर रस और श्रृंगार की कविता प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोगियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवेश कुमार पांडे एवं संचालन प्रेम स्वरूप पारस ने किया। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में मिनिस्ट्रीयल जेई., लेखपाल संघ, पुरानी पेंशन बचाओ मंच, अटेवा, चतुर्थ श्रेणी महासंघ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी ने अहम भूमिका निभाई। इस दौरान धर्मेन्द्र कुमार कृष्णज जिलाध्यक्ष अटेवा, महेंद्र सिंह चौहान, अनिल कुमार, धर्वेन्द्र कुमार, इंद्रपाल, योगेश चंद्र यादव, जगदीश सिंह, प्रमोद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मुलायम सिंह, शिवा मैसी, जितेंद्र यादव के अलावा कवि लटूरी सिंह लट्ठ, डॉक्टर चेतन बिहारी सक्सेना, विष्णु उपाध्याय, साकेत कुलश्रेष्ठ, मोहित सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » पेंशन दिवस पर सेवानिवृत हुए शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित