फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक होटल गर्ग में सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव अनिल लहरी ने बताया कि 9 से 12 जनवरी तक एस.आर.के कालेज के ग्राउंड में ऑल इंण्डिया सॉफ्ट वॉल क्रिकेट चौम्पियन शिप महिला एवं पुरुष वर्ग की आयोजित की जायेगी। इसमें 6-6 राज्यों की महिला व पुरुष की टीमें भाग लेंगी। जिसका उद्घाटन समारोह एस.आर. के कालेज ग्राउंड पर नौ जनवरी का होगा। टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी स्व. सतीश चंद्र मित्तल एफ.एम और स्वर्गीय कैलाश अग्रवाल की स्मृति में प्रदान की जायेगी। उपविजेता ट्रॉफी स्व. सुखरानी भटनागर एवं स्व. मालती देवी गुप्ता की स्मृति में प्रदान की जायेगी। बैठक में जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा, फाइनेंस चेयरमैन अनिल गर्ग, महासचिव अनिल लहरी, उपाध्यक्ष डीसी गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय बंसल, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।