Wednesday, December 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकताः सिन्हा

पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकताः सिन्हा

हाथरस। जनपद के नवागत पुलिस कप्तान चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपना चार्ज ग्रहण करने के उपरांत आज वह अपने कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं। नवागत पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा व जनसुनवाई को लेकर प्राथमिकता रहेगी के बारे में भी बताया। बता दें कि जनपद के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आज दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वह 1996 के पीपीएस हैं और उनका पहला प्रमोशन हाथरस पुलिस अधीक्षक के रूप में हुआ है। नवागत पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा व जनसुनवाई को लेकर प्राथमिकता रहेगी। राजनेता, व्यापारी वर्ग से हर छोटी समस्या को लेकर समझेंगें और पूर्ण रूप से निस्तारण करायेंगे। जिले में पहले से पुराने आपराधिक केसों की समीक्षा कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को जनपद में सुदृढ़ एवं चुस्त व दुरुस्त रखा जाएगा। पीड़ित को न्याय एवं अपराधियों को सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा कहा गया कि हर पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है, फरियादियों की समस्या का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा एवं जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा।