Wednesday, December 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोहनिया ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतो में सीपेज की समस्या समाप्त होगीः मनोज पाण्डेय

रोहनिया ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतो में सीपेज की समस्या समाप्त होगीः मनोज पाण्डेय

ऊंचाहार, रायबरेली। आज विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार के रोहनिया ब्लॉक में बकुलाही झील की सफाई व खुदाई की परियोजना लाट संख्या 4 का विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने पूजा कर कार्य को प्रारंभ कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं व गरीबों, किसानों से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण समस्या बकुलाई नाले की खुदाई परियोजना आज से शुरू हुई है। हमें उम्मीद है नाले की खुदाई के उपरांत लगभग 10000 किसानों को इसका लाभ मिलेगा और रोहानीया ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतो में सीपेज की समस्या भी समाप्त होगी। इस योजना के प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता में खुशी है। इस मौक़े पर हरि शरण उर्फ मुन्नू सिंह, आशीष तिवारी, विंदेश्वरी तिवारी, अनिल पांडेय, गौरव सिंह, शिवमूर्ति पांडेय, शिवपूजन आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।