हाथरस। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, महिला अस्पताल में व्याप्त गंभीर समस्याओं और डॉक्टर अपर्याप्त होने की दशा में नाराजगी व्यक्त की साथ ही निर्देश दिये कि जल्द से जल्द डॉक्टर की नियुक्तियां करायी जायें अगर जरूरत पड़े तो एक प्रस्ताव दे दें और मुख्यमंत्री जी के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की बात रखेंगे। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष महोदया द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहॉ बच्चों की पढ़ाई से, उनकी शिक्षा की गुणवत्ता से संतुष्ट हुई। बच्चों से बात की उनसे साक्षात्कार किया, बच्चों ने अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताया कि वह आगे इंजीनियर व डॉक्टर बनना चाह रही है, पुलिस विभाग में जाना चाहती हैं और शिक्षक बनना चाहती हैं, इसके अतिरिक्त बच्चों से सूर्य नमस्कार के बारे में पूछा कि उसके कितने स्टेप होते हैं बच्चों ने बताया और रोज सुबह बच्चे योग करते हैं और इसके अतिरिक्त महोदया जी द्वारा बच्चों के हॉस्टल का निरीक्षण किया वहां पर पानी भी था और पीने के लिए आर ओ भी लगा हुआ था साथ ही गीजर भी था। वहां साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था थी फिर इसके बाद महोदया जी द्वारा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया वन स्टॉप सेंटर में किस प्रकार के प्रकरण आते हैं के बारे में जानकारी की गई तो सेंटर मैनेजर ने बताया कि डोमेस्टिक वायलेंस और रनवे के केस अधिकतर आते हैं पॉक्सो के केसे भी आते हैं। वहॉ किचन की व्यवस्था देखी साफ सफाई अच्छी थी जिससे महेादया संतुष्ट हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, नायब तहसीलदार प्रतिक्षा कटारा, संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, वन स्टॉप सेन्टर की प्रबन्धक मनीषा भारद्वाज, केस वर्कर फारिहा नौशी, आउटरीच कार्यकर्ता कैलाश चद्र व बंटी, मोहित कुमार आदि रहे।