Wednesday, February 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनीरामपुर पुल पर आक्रोशित राहगीरों ने रोकें ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट वाले डंफर

मनीरामपुर पुल पर आक्रोशित राहगीरों ने रोकें ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट वाले डंफर

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार से सलोंन रोड पर मनीरामपुर पुल पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदने का प्रयास किया तब राहगीरों ने इकट्ठे होकर चक्का जाम कर दिया।
बता दें कि आज मंगलवार की शाम में ओवरलोड डंपरों से त्रस्त राहगीरों ने विरोध जताया। ऊंचाहार से सलोन रोड पर चलने वाले आधा दर्जन डंफरों को राहगीरों ने मनीरामपुर पुल पर रोका, राहगीरों का आरोप ओवरलोड डंफर चालक राहगीरों को नजरअंदाज करके फर्राटा भरते हैं। साथ ही ओवरलोड डंफर के कारण मुख्य सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही है, मनीरामपुर पुल पर पुलिया के किनारे काफी मिट्टी जमा हो गई जिसके चलते काफी धूल उड़ रही है जिससे हादसे भी हो रहे हैं।
वहीं बताया जा रहा है ओवरलोड डंपरों के संचालन पर रोक लगाने की बजाय प्रशासन इनका संरक्षण कर रहा है और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। राहगीरों का कहना है कि प्रशासन ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों पर प्रतिबंध लगाए और सड़क पर चल रहे डंफर के प्रपत्र की जांच करे।