Wednesday, February 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवरात्रि पर बाबा सिद्वेश्वर नाथ का होगा अद्भुत श्रृंगार

शिवरात्रि पर बाबा सिद्वेश्वर नाथ का होगा अद्भुत श्रृंगार

फिरोजाबाद। गेहुॅआ परिवार द्वारा स्व. रामबाबू यादव की स्मृति में शिवरात्रि महापर्व पर बाबा सिद्वेश्वर नाथ का अद्भुत भांग श्रृंगार एवं भव्य फूल बंगला का आयोजन 26 फरवरी को किया जायेगा। साथ ही शिव-विवाह का अद्भूत मंचन किया जायेगा। मुख्य व्यवस्थापक वेदप्रकाश यादव, दुष्यंत यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्थ शिव विवाह व विशाल भंडारे का आयोजन मौहल्ला गंज स्थित मॉडर्न ड्राईक्लीनर के सामने फाटक में होने जा रहा है। 26 व 27 फरवरी को मध्य प्रदेश उज्जैन से पधारे महाकाल मंदिर के महंतों द्वारा बाबा सिद्वेश्वरनाथ का अद्भूत भाग श्रृंगार व भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। वहीं शिव विवाह में अद्भूत झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार ड्रोन कैमरे से कार्यक्रम की निगरानी रखी जायेगी। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ लें। वार्ता के दौरान बंटू, सुग्रीव यादव, सुनील अग्रवाल, अमित वार्ष्णेय, प्रिंस पोरवाल, वंशी यादव, अमर यादव, मृदुल तिवारी, विक्की वार्ष्णेय, अनिकेत वर्मा, अर्जुन यादव, रौनक यादव आदि मौजूद रहे।