Wednesday, February 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक संपन्न

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोंन की मासिक बैठक प्रा0 वि0 सलोंन में कृष्ण नारायण पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि 2006 से 2015 तक सेवानिवृत्त शिक्षकों का एक नेशनल वेतन वृद्धि का कार्य प्रगति पर है। मंत्री मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि जिला संगठन की सक्रियता से पहचान आईडी का कार्य प्रगति पर है। मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि विगत एवं वर्तमान माह में सेवानिवृत्त शिक्षक शिव कुमार पांडे, इंद्र बहादुर मिश्र एवं रफीउल्लाह खान के आकस्मिक निधन पर सभी शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा में कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू के साथ-साथ मोहम्मद जहदी, पितई लाल, गुरुदीन, रामाश्रय, गया बक्श सिंह, जगदेव प्रसाद पटेल, जगन्नाथ प्रसाद मौर्य, रामदुलारे रामजुटन गुप्त, वि0 की प्रभारी प्रधानाध्यापिका तलत जहां, बबली सिंह, रेनू सिंह आदि शामिल रहीं।