फिरोजाबाद। आईपीएल की तर्ज पर चल रहे राजा का ताल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में दास डेविल्स की टीम विजेता रही। राजा का ताल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दास डेविल्स और ग्लोरियस आधविक के मध्य खेला गया। दास डेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसमें ग्लोरियस आधविक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दास डेविल्स की टीम शुरू में लड़खड़ा गई। लेकिन बाद में पांच बॉल शेष रहते टूर्नामेंट एक विकेट से जीत लिया। वहीं ट्राफी के साथ विजेता टीम को 21000 रू. और उपविजेता टीम को 16000 रू.इंद्रपाल सिंह गुर्जर और डीसीए निदेशक प्रदीप गुप्ता द्वारा प्रदान की गई। सभी मैचों के मैंन आफ द मैंच का पुरस्कार आरएसएस पब्लिक स्कूल के सुमन प्रकाश यादव द्वारा प्रदान किये गये। इस दौरान मनोज हेडन, बबलू चौधरी, प्रमोद भीमा, ओमेंद्र, अंशु, सुंदर, कमलेश, पंकज, बंटी कप्तान, उमेश, मनोज, आदि मौजूद रहे।