आगरा। आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी राज मोहन के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने फरवरी 2024 से जनवरी 2025 तक ‘आपरेशन उपलब्ध’ मिशन के तहत 32 दलालों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 2,01,407 रुपये मूल्य की 119 भविष्य की यात्रा टिकटें और 2,57,558 रुपये मूल्य की 119 भूतपूर्व यात्रा टिकटें जब्त की गईं, साथ ही 85 पहचान पत्र ब्लॉक किए गए, जो रेलवे टिकटों की दलाली में संलिप्त थे।
रेल सुरक्षा बल द्वारा यह अभियान आगरा मंडल में चलाया गया, जिसमें दलालों की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की गई। इन दलालों ने अवैध रूप से 4.58 लाख रुपये से अधिक की भविष्य की यात्रा टिकटों को कब्जे में लिया था, जिन्हें जब्त कर और ब्लॉक कर दिया गया। इससे वास्तविक यात्रियों को सीटें उपलब्ध कराने में मदद मिली।
‘आपरेशन उपलब्ध’ के तहत इस अभियान ने दलालों की गतिविधियों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, और यह आम जनता को उचित टिकट उपलब्ध कराने में सक्षम रहा। रेल सुरक्षा बल ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे केवल उचित टिकट लेकर यात्रा करें, क्योंकि अवैध टिकटों से यात्रा के दौरान गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।