हाथरस। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 260 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम एम जी पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित हुआ, जहाँ पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस मौके पर एम जी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य मुकेश कुमार ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने इस योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए जाते हैं, ताकि वे ऑनलाइन शिक्षा, शोध, और अन्य शैक्षिक संसाधनों का लाभ उठा सकें।
उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद करना है। साथ ही, यह छात्रों को डिजिटल शिक्षा के अवसरों से जोड़कर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने में सहायक होगा।
इस अवसर पर एम जी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य मुकेश कुमार, प्रवक्ता ईश्वर दयाल, नीलू सिंह, भूपेंद्र कुमार, सतीश चंद्र शर्मा, विपिन कुमार मोर्य, नरेश चंद्र समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित