Friday, February 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीतली रजवाहे की पटरी टूटी, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

मीतली रजवाहे की पटरी टूटी, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

विश्व बंधु शास्त्रीः खेकड़ा, बागपत। कस्बे के जंगल क्षेत्र में मीतली रजवाहे की पटरी टूटने से खेतों में पानी भर गया, जिससे सैकड़ों बीघा गेहूं और गन्ने की फसल जलमग्न हो गई। इस घटना से किसानों में भारी आक्रोश है।
कस्बे का मीतली रजवाहे की पटरी क्षतिग्रस्त बनी हुई है। इसकी मरम्मत के बिना ही नहर विभाग ने बीती रात इसमें पानी छोड दिया। जिससे धर्मबीर, गिरिराज, भोपाल, हरेंद्र धामा, परवेंद्र, कौशल धामा, वेदपाल धामा, सचिन, कृष्णपाल, अजीत, रविंद्र, जगमेहर और मदन सहित कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने नहर विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।