सुरक्षा की दी गई जानकारी, आग लगने पर बताए बचाव के टिप्स
फिरोजाबाद। आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल कराई जा रही है। विषम परिस्थितियों में किस तरह लोगों को सामना करना है। इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को शहर के पंडित मुरारी लाल स्कूल में मॉकड्रिल कराई गई। जिसमें एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और डीआईओएस धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह मॉकड्रिल कराई गई। जिसमें आग की घटना लगने पर किस तरह उससे बचाव किया जा सके, इसकी जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग की घटना का रूपांतरण कर कैडेट्स को दर्शाया कि आग लगते ही तत्काल सुरक्षित स्थान की ओर बाहर भागें। जो लोग झुलस गए हैं या गंभीर होकर बेहोश हो गए हैं। उन्हें किस तरह कंधे पर उठाकर बाहर सुरक्षित स्थान पर लेकर जाना है। इसकी जानकारी दी गई। सायरन बजने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए और किस तरह अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। इस बारे में बताया गया। एसपी सिटी ने कहा कि झूठी अफवाहों से दूरी बनाकर रखें। पाकिस्तान में भारतीय सेना से एयर अटैक किया है, जिसमें कई आतंकवादी संगठनों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी ऐसी न करें, जिससे देश की शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा हो। कोई भी सूचना को प्रमाणित किए बिना ही सोशल मीडिया पर न डालें। ऐसा करने से आप नुकसान उठा सकते हैं। इस मौके पर सीएफओ सत्येंद्र पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।