शिकायत का निस्तारण संतोष जनक न मिलने पर जताई नाराजगी कमिश्नर और डीआइजी ने संयुक्त रूप से किया तहसील का निरीक्षण
टूंडला, जन सामना संवाददाता। बुधवार को आयोजित तहसील दिवस में अचानक कमिश्नर और डीआइजी के पहुंचने से अधिकारियों के होश उड़ गए। कमिश्नर ने तहसील दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी। वहीं शिकायतों का निस्तारण संतोष जनक न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान तहसील का निरीक्षण भी किया। मंगलवार को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस का अवकाश होने के चलते बुधवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। सुबह करीब 11 बजे मंडलायुक्त आगरा चन्द्रकांत और डीआइजी महेश चन्द्र शर्मा तहसील दिवस में पहुंच गए। जहां सामने कमिश्नर को देख अधिकारियों के पसीने छूट गए। कमिश्नर ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुना। इसी दौरान कमिश्नर ने तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण की प्रगति रिपोर्ट भी देखी। रिपोर्ट संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने खासतौर से झगडे और जमीन से संबंधित मामलों पर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए। तदोपरांत कमिश्नर और डीआइजी ने संयुक्त रूप से तहसील का निरीक्षण किया। जहां रख रखाव ठीक मिलने और साफ सफाई मिलने पर प्रशंसा भी की। इस मौके पर एसडीएम संगम लाल यादव, थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह, तहसीलदार रामअवतार वर्मा आदि उपस्थित रहे।