Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मियों को दिए गांवों को ओडीएफ कराने के गुर

सफाई कर्मियों को दिए गांवों को ओडीएफ कराने के गुर

स्वयं में पैदा घृणा का भाव ही करा सकता है खुले में शौच जाने की प्रक्रिया से मुक्त-डीएम
गांवों में खुलेआम अधनंगे शौच करते महिलाओं, पुरूषों को उनके इस कृत्य के प्रति करें शर्मिन्दा-कुमार रविकान्त सिंह
2016-12-08-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत सफाई कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अकबरपुर महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने आव्हान करते हुए कहा कि ग्रामों में भ्रमण करें। सुबह तथा शाम के समय अधनंगे रूप में बैठे शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में अधनंगे बैठकर शौच करने को लेकर स्वयं तथा गांवों की इज्जत की नीलामी का प्रदर्शन न करें। जनपद को ओडीएफ बनाने में सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। अब समय आ गया है कि खुले में शौच करते बेशर्म अधनंगे लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले में शौच जाने से रोकें। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने उपस्थित सफाई कर्मियों से कहा कि वे जिन ग्रामों में तैनात हैं वहाॅं पर सुबह व शाम के वक्त अवश्य रूकें। प्रशासन उनके रूकने की व्यवस्था कर रहा है तथा प्रतिदिन ऐसे लोगों को शर्मिन्दा करें जो खुले में शौच करता है। सुबह-शाम अपनी टीम निगरानी कमेटी तथा गांव के प्रबुद्ध व जागरूक लोगों के साथ ऐसे स्थानों पर जाएं पर लोग खुले में शौच करते हैं। उन्हें खुले में शौच जाने से रोककर इज्जतदार बनाएं ताकि गांव, समाज व देश इज्जत की निगाहों से देखा जाए। गांव पूर्णतः ओडीएफ होने पर वहाॅं तैनात सफाईकर्मी को प्रशासन की ओर प्रशस्तिपत्र तो मिलेगा ही साथ ही उसकी चैतरफा प्रशंसा भी होगी। डीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण निरन्तर दें इसके लिए 11, 12 व 13 दिसम्बर को अकबरपुर महाविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम जो सम्भावित है, में बुलाएं तथा पूरी तरह से प्रशिक्षित करें। गांव में सफाई कर्मियों को किसी भी प्रकार से झगड़ा इत्यादि नहीं करना है, अपनी बात को इस प्रकार से रखना है कि खुले में शौच जाने वाला उसकी बात को सुनकर शर्म से पानी-पानी हो जाए तथा खुले में शौच न करने का संकल्प ले। सफाईकर्मी गठित निगरानी कमेटी के सदस्यों आदि को प्रशिक्षित कर ओडीएफ मिशन को आगे बढ़ाकर नया इतिहास रचने के साथ ही पुण्य का कार्य भी करें। इसके लिए सभी को जी जान से इस कार्यक्रम में जुटना है तथा संकल्प को आगे बढ़ाना है। गांव में बात करें, अभियान चलाएं, पूर्ण मनोयोग से इस कार्यक्रम में भागीदारी करें ताकि सम्पूर्ण गांव के निवासियों को उनकी बात समझ में आए तत्पश्चात ही गांव के लोग इज्जत को ढककर सहयोग करेंगा।
मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया इसके अलावा कानपुर से आयीं मास्टर टेªनर डीसी पूर्णिमा गौतम ने महाविद्यालय परिसर के खुले प्रांगण में गांव का माडल तैयार कर उपस्थित सफाईकर्मियों को वास्तविक मानवमल को सम्मुख रखकर खुले में शौच की घृणा को दर्शाया। उन्होंने बताया कि ट्रिगरिंग के दौरान सफाई कर्मियों को गांव वालों के सम्मुख किस तरह से जागरूक करना है, बताया। इस मौके पर जनपद के समस्त विकासखण्डों के उपस्थित सफाई कर्मचारियों को उ0प्र0 सरकार का नया कैलेण्डर, उ0प्र0 सन्देश तथा सरकार की लाभपरक योजनाओं का फोल्डर वितरित किया गया तथा उम्मीद की गयी कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे ताकि सम्पूर्ण जनपद को ओडीएफ बनाया जा सके। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में सफाईकर्मी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।