कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बच्चों को कुपोषण से रोकने के लिये डब्ल्यू० एच० ओ० द्वारा अमृत योजना में पौष्टिक आहार देने हेतु देशी नुक्से का प्रयोग कर उन्हें एक माह के अन्दर लगभग डेढ़ किलों वजन एवं ऊचाई बढाने में सफलता प्राप्त की। मण्डल आंगनवाणी केन्द्रों पर शिशुओं/बच्चों के वजन तौलने की मशीनें अवश्य होनी चाहिये और उनका प्रयोग आशाओ को आना चाहिये। मण्डल के सभी जनपद साईकिल वितरण योजना में साइकिलों का वितरण करें, हाई स्कूल/इण्टर पास छात्रों में लैपटॉप वितरण कराये। इस माह कि 18 तारीख को मण्डल के सभी जिलो में अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया जाये । उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उनके द्वारा 80 से अधिक योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक दिवस सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारी की अध्य्क्षता में मनाया जाये और उसमे सभी जनप्रतिनिधियो को, लाभर्थोयों को, जनता एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को बुलाया जाये। शासन द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण हेतु शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं उनके विकास के हेतु चलायी योजनाओं पर प्रकाश डाला जाये और सम्बन्धित सभी विभागों का सहयोग लिया जाये जिनकी योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जा रहा हैं । मण्डलायुक्त ने बच्चों के लिए चलायी जा रही अमृत योजना में अपर निदेशक चिकित्सा को निर्देशित किया कि वह मण्डल के प्रत्येक जिले में 10-10 गाँव चयन कर वहां मिश्रित आहार जिसमें नारियल तेल, भुना चना, मुगफली एवं देशी गुड़ बटवाये मिश्रित आहार पर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये ताकि शासन को नव प्रयोग के बारे में अवगत कराया जाये और प्रदेश स्तर पर इसे लागू कराकर अनटाइड फण्ड से उपयोग कराया जा सकें। इसके साथ ही जनता में इस फार्मूले का वृहत प्रचार प्रसार भी कराया जाये। मण्डलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि शादी अनुदान हेतु गरीबो को दिये जाने वाली योजनाओं में शासन स्तर से बढ़ोतरी हो चुकी हैं अतः जो भी गरीब अनुदान हेतु आये तो उसे अनुदान दिया जाये। समाजवादी पौष्टिक आहार योजना में उन्होंने पाया कि मण्डल में लगभग 4 लाख विद्यार्थियों में पौष्टिक आहार का वितरण हुआ बैठक में उपस्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि पौष्टिक आहार उन्ही छात्रों को दिया जाता हैं जो छात्र स्कूल में उपस्थित होते हैं। उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति में मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक को निर्देशित किया कि वह 213 नये उर्दू अध्यापकों का वेतन भी 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर दें।
बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी के बारे में अवगत कराया जाये जो कार्य में रूचि नही लेते है अथवा उनके व्यवहार से जनता दुःखी रहती हैं ऐसे लोगों को सुधारने के लिए शासन को पत्र लिखा जाये। समाजवादी अभिवन विद्यालयों में लगभग 95 प्रतिशत कार्य सम्पूर्ण हो चूका हैं तथा शेष बचे 5 प्रतिशत कार्य को भी अतिशीघ्र पूरा कराने के आदेश दिये। बैठक में राजीव गाँधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पारदर्शी किसान योजना कन्या धन योजना जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन, बच्चों का टीकाकरण, शौच्छ शौचालय निर्माण, पशुपालन योजनाये आदि 80 योजनाओं पर समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी सुनिश्च्चित कर ले कि उन्हें प्रत्येक योजना में शतप्रतिशत लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त करना हैं। उन्होंने संयुक्त निदेशक आपूर्ति को निर्देशित किया कि वह राशन कार्डो का वितरण शासन के निर्देशो के अनुरूप कराये, श्रमिको को मध्यान भोजन उपलब्ध कराने के लिये श्रम विभाग को निर्देशित किया कि वह चयनित समिति द्वारा चयनित 588 से अधिक श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराते हुए 1500 श्रमिकों को इस शामिल करें। इस सम्बन्ध में बैठक में ही प्रदेश से श्रम मंत्री से फोन से बात कर उन्हें योजना के उद्घाटन हेतु आमन्त्रित किया। समाजवादी बीमा योजना में मृतक एवं दुर्घटना में घायल लोगों को उनको मुआवजा दिलाने का काम वहां के जिलाधिकारी स्वयं देखें। बैठक में समस्त जिलाधिकारी, समस्त मुख्य विकास अधिकारी तथा सभी विभागों के उपनिदेषक उपस्थित थे।