⇒1 लाख का इनामी बदमाश है विनोद जाट।
⇒1 दर्जन से अधिक लूट के मुकद्दमे है दर्ज।
⇒1 माह पूर्व थाना सादाबाद क्षेत्र में चाँदी व्यापारियों से की थी 8 लाख की लूट।
⇒1 स्कोर्पियो कार,1 पिस्टल,15 कारतूस व 60 हजार रुपये पुलिस ने किये बरामद।
⇒कोतवाली सदर इलाके के रुई की मंडी में किया गिरफ्तार।
हाथरस। बता दें कि हाथरस के थाना कोतवाली सदर ईलाके के रूई की मण्डी से पुलिस व एसओजी की टीम ने 1 लाख के ईनामी शातिर वदमाश विनोद जाट को दवोच लिया, सादाबाद क्षेत्र के गाँव चिरवाली के पास 1 नवंबर 17 को स्कार्पियो सवार वदमाशो ने वाईक सवार सर्रफा व्यापारियों से 8 लाख रूपये की लूट की थी और व्यापारियों को मारपीट कर घायल कर मौके से फरार हो गये थे। वही पुलिस की टीम लगातार मामले की छानवीन कर रही थी लेकिन आज सादावाद क्षेत्र से एक स्कार्पियो कार पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस की टीम ने कार का पीठा करना शुरू कर दिया वही कार मे कई बदमाश सवार थे। अपना पीछा होता देख बदमाशों ने कार को हाथरस के मुख्य वाजार की ओर मोड दिया लेकिन वाजार में जाम होने के कार पीछे से पहुँची पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। वही गाड़ी में सवार 6 अन्य वदमाश भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वही पुलिस ने शातिर विनोद जाट को मौके से दवोच लिया व शातिर के पास से मथुरा के वृन्दावन से लूटी गयी स्कार्पियो कार ,1 पिस्टल, 15 कारतूस व 60 हजार रूपये पुलिस ने वरामद किये है वही पुलिस ने वताया कि हाथरस के अलावा अन्य कई जनपदो मे लूट, अपहरण, डकैती जैसे संगीन मामलों में शातिर वदमाश विनोद जाट वाछिंत चल रहा था। वही पुलिस भागे हुए आरोपीयो की तलाश कर रही है और जल्द पकड़ने का दावा भी ठोक रही है।