Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बस लूटकाण्ड में 10-10 हजार ईनामी दबोचे

बस लूटकाण्ड में 10-10 हजार ईनामी दबोचे

सिकन्द्राराऊः जन सामना संवाददाता। पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत कोतवाली सिकन्द्राराऊ पुलिस ने बस लूटकाण्ड के आरोपी व 10-10 हजार रूपये ईनाम के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है और जेल भेजा है।
पुलिस कार्यालय पर आज प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील कुमार घुले ने बताया कि सिकन्द्राराऊ कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बीती रात्रि को बरामई बम्बा नहर पुल से गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 10-10 हजार रूपये ईनाम के 2 शातिर बदमाशों छोटे पुत्र देवीसिंह व अखिलेश उर्फ छोटे पुत्र राजवीर सिंह निवासीगण गांव बरामई सिकन्द्राराऊ को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों काफी समय से वांछित चल रहे थे।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त दोनों शातिरों ने आरोपी मुकेश पुत्र सियाराम निवासी गांव बरामई के साथ मिलकर 31 अगस्त 2016 को रोडवेज बस संख्या यूपी 93 एटी/9694 उरई डिपो के चालक व सवारियों से लगभग 25 हजार रूपये, टिकट काटने की मशीन, कई मोबाइल फोन व जेवरात आदि की लूटपाट की थी। उक्त घटना के आरोपी बाद में पुलिस मुठभेड में पकडे गये थे तथा फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था और आरोपी छोटे पुत्र देवीसिंह को भी गोली लगी थी।
खुलासा टीम में सिकन्द्राराऊ कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा, एसआई वेश अहमद, ललित कुमार शर्मा, सिपाही अरविन्द कुमार, वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार, चालक राजवीर सिंह शामिल हैं। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह भी मौजूद थे।