लालगंज, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिला प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद अस्पतालो में मरीजो को रैबीज इंजेक्शन नही लग पा रहा है। जिससे परेशान होकर मरीजो को जिला चिकित्सालय के चक्कर काटने पड़ रहे है। जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर गांव निवासी सुधीर कुमार श्रीवास्तव को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। जिसके पष्चात वह इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये जहां पर अधीक्षक ने एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने की बात कही। जिस पर श्रीवास्तव में मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की तो उन्होने अस्तपाल में इंजेक्शन उपलब्ध होने का भरोसा दिलाया इसके बावजूद भी वह तीन घंटे हास्पिटल में बैठे रहे फिर भी इंजेक्सन नही लग सका और उन्हे बैरंग घर लौटना पड़ा। नागरिको ने जिले के सबसे अधिक मरीजो वाली इस सीएचसी में सीएमओं से एंटी रैबीज इंजेक्सन उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे मरीजो को जिला अस्पताल के चक्कर न काटने पड़े।