Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भारत के निवासी ही नहीं अपितु विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे लोग भी अपने वतन आकर मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार कर आगे आ रहे है। यह बात 207 सिकंदरा विधानसभा उप निर्वाचन में चरितार्थ हुई जहां दुबई से पधारे केमिकल इंजीनियर रवि दत्त व उनके मित्र इंजी. दीवान्शू सौण्डिल्य व राजेश ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की रैली मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बच्चों से कहा कि अपने माता पिता, भाई बहन पडोसी जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तथा जिनका नाम मतदाता सूची में है 207 सिकन्दा विधानसभा उप निर्वाचन जो 21 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतदान करने के लिए अवश्य कहे तथा मतदान कराने में आगे आये। मतदाता जागरूगता का आयोजन मां सरस्वती विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक राधेश्याम कुशवाहा ने किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि दुबई से पधारे केमिकल इंजीनियर रवि दत्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कि वह मन लगाकर पढ़ें माता-पिता का आदर करें बिना माता पिता और गुरु के आशीर्वाद के बच्चों के भाग्य नहीं लगते और अपना भाग्य सजाने-संवारने के लिए अपने देश के लोकतंत्र में ही अपार संभावनाएं हैं उनके साथ पधारे कंप्यूटर इंजीनियर राकेश कुमार व केमिकल इंजीनियर दिवांशु ने भी नन्हे-मुन्ने बच्चों को संबोधित किया विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने बच्चों को ट्रेन ताली बजवा कर ट्रेन की गति से शत प्रतिशत मतदान कराने का बच्चों में जोश भरा बच्चें अपने माता पिता को मतदान के लिए जरूर भेजेंगे बच्चों ने अतिथियों का वेलकम ताली चिड़िया ताली बजाकर स्वागत किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान लालाराम, कैलाश नाथ पाल, अरविंद कुमार राजपूत ने भी बच्चों को संबोधित किया कार्यक्रम में दिनेश चंद ओमर, डॉक्टर नीरज शर्मा, पप्पू ठाकुर, बृजेंद्र, अर्चना, खुशबू, दिनेश ओमर, अंजलि, शिवांश, अरविंद कुमार तिवारी, आदि लोग उपस्थित थे रैली ग्रामीण बैंक नहर पुल होते हुए पुलिस चैकी के पास समाप्त हुई।