Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना हेतु तीन दिवसीय जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना हेतु तीन दिवसीय जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। विकास भवन माती से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उप कृषि निदेशक आरके तिवारी व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने तीन दिवसीय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उप कृषि निदेशक आरके तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2017-18 भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तथा टाटा एआईजी जनरल इंन्शोरंस कंपनी लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित है। उन्होंने बताया कि किसान फसलबार प्रिमियम जिसमें गेंहू बीमित राशि (रू./हे.) 58,690, किसान द्वारा देय प्रीमियम (रू.हे.) 880.35, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वहन प्रीमियम (रू./हे.) 3,709.21 है। इसी प्रकार चना 49,199, 737.99, 2,523.91 तथा लाही-सरसों 43,467, 652.01,951.93 है। किसानों द्वारा प्रीमियम भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2017 है।
वाहन जागरूकता रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2017-18 भारत सरकार और उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित टाटा एआईजी जनरल इंन्श्योरेसन कंपनी लि. द्वारा कार्यंवित है बताया जा रहा है साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदाओं एवं प्रातिकूल मौसम के प्रभाव के कारण होने वाली संभावित वित्तीय हानि की क्षतिपूर्ति करता है इसीलिए किसान द्वारा प्रीमियम भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गयी है। कृषकांे को बीमा उपरांत यदि किसी प्रकार की दैवीय आपदा होने की स्थिति में 48 घंटे के अन्दर टोल फ्री नंबर – 18002093536 पर सूचना उपलब्ध करानी होगी जिसमें कंपनी द्वारा फसल नुकसान का सर्वे करते हुए मूल्यांकन किया जा सके। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए एक समान प्रीमियम दर निम्न जोखिमों के कारण फसलों को हुए नुक्सान की वित्तीय क्षतिपूर्ति की जा सकती है, अधिक बुबाई और विफल अकंुरण/रोपण, फसल बढ़ोतरी के दौरान प्राकृतिक आपदा, स्थानीय आपदाएं, फसल कटाई उपरांत आपदा, माध्यावधि विपत्ति, उच्च एंड नवीन तकनीक के उपयोग से क्षति का शीघ्रतम आंकलन एवं त्वरित क्षतिपूर्ति की जाती है। इस मौके पर टाटा एआईजी के जिला समन्वयक ताहिर हुसैन ने बताया कि यह वैन प्रतेक ब्लाक के न्याय पंचायत में भ्रमण कर जानकारी देंगी। आज जागरूकता वाहन वैन के माध्यम से रसूलाबाद, झींझक के गांवों में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विधिवत जानकारी देगे जिससे किसान हर हाल में अपनी समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराकर लाभ ले। इस मौके पर जिला समन्वयक ताहिर व अभिषेक मिश्रा, रामसहाय सविता, रामनरेश आदि उपस्थित रहे।