Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएसए के आदेशों को हवा में उड़ाया

बीएसए के आदेशों को हवा में उड़ाया

कई स्थानों पर खुले कक्षा एक से पांच तक के स्कूल
ठिठुरती सर्दी में बच्चों को जाना पड़ा स्कूल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बेशक एक जनवरी 2018 से पांच जनवरी 2018 तक कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रखी, लेकिन दो जनवरी के बाद तीन को कई स्थानों पर प्राइवेट स्कूलों में बच्चे स्कूल गये, इस तरह बीएसए के आदेशों का खास असर नहीं दिखा।
बताते चलें कि 31 दिसम्बर 2017 को बीएसए ने कक्षा एक से पांच तक सभी मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में बच्चों का अवकाश किया था। जिसके चलते बच्चों की छुट्टियां चल रही थीं। दो जनवरी 2018 तक तो छुट्टियां चलती रहीं लेकिन तीन जनवरी को कई स्थानों पर प्राइवेट स्कूल जो खुले थे उनमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों का अवकाश नहीं रहा। शहर के कई गली मौहल्ले में खुले प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को जाना पड़ा। इस तरह लोगों के बीच चर्चायें रहीं कि आखिर क्यूं नहीं बीएसए के आदेशों का प्राइवेट स्कूल संचालक पालन कर रहे, जबकि इस भीषण सर्दी में बच्चों की छुट्टी होना आवश्यक है, है भी फिर भी स्कूल जाना पड़ रहा है।