कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पूरे उत्साह के साथ आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है। इस वर्ष भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये है कि मतदाता दिवस 25 जनवरी के दिन पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने हेतु आयोजन किये जाये और आयोजित कार्यक्रम में अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘ दिलायी जायेगी व मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी।