Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवे आलाधिकारियों की खानापूर्ति होती रहेंगी

रेलवे आलाधिकारियों की खानापूर्ति होती रहेंगी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रेलवे प्रशासन को बार.बार कहने व याद दिलाने के बाद भी रेल प्रशासन के आलाधिकारियों के कानों में तेल डाले बैठे है। इस सम्बन्ध में चंदन रार्य गर्ग ने कई बार रेलवे को शिकायत की तथा जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था। कानपुर नगर के प्रमुख 6 स्कूलों को जोड़ने वाली जयपुरिया क्रासिंग जिस पर से प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चे गुजरते है, पिछले तीन महीनों से खराब पड़ी है, इस पर रेलवे यातायात डायरेक्टर डा0 जितेन्द्र से शिकायत की गयी थी, उन्होंने लापरवाही भरा काम कराकर अपनी पीठ तो थपथपा ली लेकिन 10 दिनो बाद ही ट्रैक की हालत वैसी की वैसी ही हो गयी। चन्दन राय ने बताया कि डा0 जितेन्द्र को वाट्सअप के जरिये जानकारी दी गयी, सुनवाई न होने पर लखनऊ डीआरएम ऐ.के. सिंहा से भी बात की गयी लेकिन उन्होने एक ही गाना गाया कि कानपुर, इलाहाबाद के अण्डर में आता है। तब इलाहाबाद डीएमओ से बात हुई तो उन्होंने कहा ये नं0 डीएमओ का है डीआरएम से बात करो। इतना ही नही केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को भी कई बार जानकारी दी गयी लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। स्थानीय लोगों की माने तो ट्रैक के पास गडढो में रोजाना वाहन फंसते है, बच्चे गिरकर चुटहिल होते है लेकिन ट्रैक की आस.पास बने गडढो को ठीक नही किया जा रहा है। फिलहाल जयपुरिया क्रांसिग पर राहगीरों और वाहन सवारों को रोजाना इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कार्यवाही के नाम पर हुई खानापूर्ति
इतनी शिकायतों के बाद थोड़ा सा कार्य कराया गया वह भी रेलवे ट्रैक के आस.पास बने गडढो को मिटटी व गिट्टी से भर दिया गया जिससे ट्रैक पर उंचान बढ गयी वहीं मिट्टी उड़ने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। रेलवे लाइन के पास मिटटी गिटटी के स्थान पर डामर का प्रयोग कर सड़क को समतल बनाना थो जिसे आने.जाने वालों को परेशानी न हो।