Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गायब लाला होमगार्ड केस का हुआ खुलासा

गायब लाला होमगार्ड केस का हुआ खुलासा

एसपी सिटी ने वार्ता के दौरान दी जानकारी
षडयंत्र रच प्लांट पर बुला गोली मार की गयी हत्या
थाना प्रभारी उत्तर-एसओजी टीम ने दो अभियुक्त पकड़े-पांच फरार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर निवासी एक व्यक्ति जो पांच दिसम्बर से लापता था, उसका पता लगाने का पुलिस पर काफी दबाव था, कई हिंदूवादी संगठन भी इसके खुलासे की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुये थाना प्रभारी उत्तर लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम ने दो अभियुक्तों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया। साथ ही यह भी मामला पता चल गया कि गायब व्यक्ति लाला होमगार्ड की हत्या कर दी गयी है। इसमें पांच अभियुक्त और नामजद है जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसा जायेगा। इस मामले का खुलासा करते हुये एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर निवासी आत्मप्रकाश उपाध्याय उर्फ लाला होमगार्ड पुत्र ओमप्रकाश पांच दिसम्बर को गायब हो गया था। उसके बाद उसका पता नहीं चला था। पकड़े गये अभियुक्त थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर सुभाष कालोनी निवासी ठाकुर उत्तम सिंह पुत्र स्व. बनवारी लाल और थाना उत्तर क्षेत्र ओझानगर निवासी सुमित वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर लाला होमगार्ड का रविंद्र श्रोतिय पुत्र छविराम निवासी कैलाश नगर थाना उत्तर से विवाद हुआ था। जिस पर लाला होमगार्ड ने उनके पुत्र अंकित श्रोतिय को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर अंकित की हत्या के डर से रविंद्र श्रोतिय, अंकित श्रोतिय व राहुल मिश्रा पुत्र नरेश मिश्रा निवासी टापा पैठ थाना उत्तर ने हत्या की साजिश रच ली थी। लाला होमगार्ड के विश्वासपात्र ड्राइवर सियाराम पुत्र मोहनलाल निवासी कुशवाह नगर थाना उत्तर के माध्यम से रविंद्र श्रोतिय के प्लांट पर उसे बुलवा लिया गया था। वहां उसकी गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उसके बाद शव को डिजायर गाड़ी में रख अवागढ़ रोड स्थित हजारा नहर में फेंक दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि अन्य नामजद रविंद्र श्रोतिय, अंकित श्रोतिय, रजत उपाध्याय, राहुल मिश्रा, सियाराम को जल्द पकड़ा जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उत्तर लोकेश भाटी, क्राइम ब्रांच प्रभारी नीरज मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उत्तर अनिल कुमार, उपनिरीक्षक उत्तर उमर फारूक, कांस्टेबल उत्तर पवन कुमार, सुमनेश कुमार, कांस्टेबल क्राइम ब्रांच फिरोजाबाद आशीष शुक्ला, कांस्टेबल दिनेश कुमार नदीम खान, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, अरूण कुमार शामिल रहे।