Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इनामिया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

इनामिया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

पुलिस को कब्जे से भारी मात्रा में असलाह व कारतूस भी हुये बरामद
एसएसपी डा. मनोज कुमार ने किया वार्ता कर खुलासा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ज्ञात हो कि 18 जनवरी 2018 को जनपअन्तर्राज्यीय काली गैंग के तीन बदमाशों से फैक्ट्री एरिया शिकोहाबाद में मुठभेड़ हुई थी मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम को गंभीर चोटें भी आयी थी तथा मौके से काली गैंग के एक सदस्य रविन्द्र उर्फ काली को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से काफी मात्रा में असलाह व कारतूस बरामद हुए थे, तथा मौके से दो बदमाश मय असलाहों के फरार हो गये थे। जिस पर संबंधित धाराओं में थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत किया गया था।
ये जानकारी देते हुये एसएसपी डा. मनोज कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश में उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन में दबिश दी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त आकाश पुत्र अनिल कुमार यादव निवासी मुहम्मदमाह धोबी वाली गली थाना व कस्बा शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद को पुलिस मुठभेड़ के दौरान जयशिव मैरिज होम फैक्टरी एरिया शिकोहाबाद के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से तीन अवैध पिस्टल व 47 जिन्दा कारतूस व तीन खोखा कारतूस व दो मैगजीन भरी हुई बरामद हुई है। इस सम्वन्ध में थाना 143/18 धारा 307 भादवि पुमु व 144/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है पकड़ा गया अभियुक्त आकाश उपरोक्त 15000 रूपये का इनामी बदमाश है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनिल कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रुपेश कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, जावेद खां, पवनेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार क्राइम ब्रान्च फिरोजाबाद शामिल रहे।