कानपुरः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सामाजिक संस्था ‘सेवा भारती’ ने बर्रा 2 स्थित जीवन ज्योति हाॅस्पिटल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमंे आमजनों नेत्र, मुख और कान संबंधित रोगों की जांच कराकर इलाज भी शुरू कराके बीमारी को बढ़ने से रोकने की दिशा में बढ़े। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानगर दक्षिण के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा व स्टेट बैंक कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक केके साहू, चीफ वार्डेन दिनेश कटियार, डाॅ वीना आर्या, डाॅ. सुवेश सचान, डाॅ राम आश्रय साहू ने दीप प्रज्वलित करके किया। निःशुल्क परीक्षण शिविर में 300 से अधिक पुरुषों और महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा समाज में पान मसाला और गुटका खाने वाले लोगों को मुख कैंसर की बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है और भारी संख्या में पीड़ित भी हैं । मेरा मानना है गुटका और पानमसाला का बहिष्कार होना चाहिए,ताकि हम एक स्वस्थ समाज की रचना कर सकें। मुख्य अतिथि का स्वागत शाल उढ़ाकर वुके देकर डाॅ रामाश्रय और दिनेश कटियार ने किया। सभी अतिथियों को सेवा भारती की ओर से एक एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन भाजपा दक्षिण के जिलामंत्री संजय कटियार ने किया। डा. रामाश्रय साहू ने संजय कटियार और देवेंद्र सचान को एक एक स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।बताया गया कि इस तरह के शिविरों का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा।