Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकलांग व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

विकलांग व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत कुछ दिनों से रोडबेज बस स्टैण्ड के शौचालय पर कार्य कर रहे एक विकलांग व्यक्ति की बीमारी के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक कई वर्षो से जिला अस्पताल में भर्ती कह कर जीवन यापन भी करता रहा है। थाना मटसैना क्षेत्र के बिलैहना गांव निवासी 45 वर्षीय शिवराज विगत कई वर्षो से जिला अस्पताल में रहकर दोनो पैर कटने के कारण उपचार करा रहा था। जिसके परिजनों ने भी उसके पास आना-जाना छोड दिया था। उक्त व्यक्ति को अस्पताल में रहते- रहते श्वांस की बीमारी से ग्रस्त हो गया। जो कि अस्पताल छोड कर कहीं नही जाता था। आप-पास के लोगो से पैसे माॅग कर जीवन यापन कर रहा था। कुछ दिनों से वह बस स्टैण्ड शौचालय पर भी कार्य करने लगा। जहां बैठकर लोगो से पैसे लेता था। विगत रात्रि में उपचार के दौरान उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।