Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समरसता संगम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की

समरसता संगम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। आगामी 8 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होने वाले समरसता संगम कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित्त संघ कार्यालय पर संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें पंजीकरण स्थान सहित बस्ती की बैठकों आदि पर गहन चर्चा हुई।
बैठक का संचालन करते हुये कार्यक्रम संयोजक संतोष जी व नगर कार्यवाह सुनील शुक्ला उर्फ सीनू ने नगर को भौगोलिक रूप से 14 भागों में बाॅट कर अलग-अलग बस्तियों के लिए संचालन समिति के कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपें। इस क्रम मंे निर्धारित किया गया कि सम्पूर्ण बस्तियों की बैठक शनिवार तक पूर्ण करनी है। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को प्रातः 9 बजे पूर्ण गणवेश में स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर में एकत्रीकरण होगा। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्यों हेतु रविशंकर पाण्डेय एवं श्रीराम मिश्रा को दायित्व सौंपा गया एवं कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख के रूप में अरविन्द तिवारी जी को दायित्व सौंपा गया। पंजीकरण स्थल माॅ काली पुस्तक भण्डार स्टेट बैंक के सामने, जय बाला जी कम्प्यूटर्स दिबियापुर रोड, औरैया, सर्वेश पोरवाल ब्लाक गेट के बगल में आदि को चिन्हित किया गया। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी गहन चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप विशाल शुक्ला, मन्नू तोमर, आरती नन्दन तिवारी, वंशगोपाल कुशवाहा, अर्पित दुवे, आनन्द प्रसाद जी, बृजेश बन्धु, भुवन प्रकाश शिवहरे, सोनू सोनी, नरेन्द्र त्रिपाठी, अनिल दीक्षित, शिवप्रकाश जी, गौरव मिश्रा, हेमू चैबे, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।