Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम का हुआ उद्घाटन

मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम का हुआ उद्घाटन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गजनेर रोड पर निधी मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने किया। इस मौके पर शोरूम के प्रो0 हिम्मत सिंह, जय सिंह तथा बिरजू प्रधान, राकेश दुबे, नरेन्द्र दुबे, अमित कुशवाहा, सत्यभूषण सिंह, गीता, नीलम आदि उपस्थित थे। निधी मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम के प्रो0 हिम्मत सिंह ने बताया कि आज कल फर्श आदि बनवाने में टाइलिस सीमेन्ट से सस्ता पड़ता है तथा इसे समय समय पर बदला जा सकता है तथा यह मौसम के अनुसार तापमान बदलने पर टाइलिस में भी बदलाव आ जाता है। यह जाडे में गर्म तथा गर्मी में ठंडे मौसम के अनुसार हो जाते है। जिससे आमआदमी को शकून मिलता है। मार्बल एण्ड टाइलिस शोरूम में आये अतिथियों ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को भी जाना।