Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशालाओं की जमीन से अनैतिक कब्जे हटाने की मांग

गौशालाओं की जमीन से अनैतिक कब्जे हटाने की मांग

कानपुरः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश गौशाला संध के प्रांतीय सचिव सुरेश गुप्ता द्वारा आदर्श गौशाला कानपुर गौशाला सोसायटी की जमीनों पर हो रहे अनैतिक रूप से कब्जों के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गौशालाओं की जमीन पर हो रहे अनैतिक कब्जों को हटाये जाने की मांग की गयी। कहा गया कि अगर मांग पूरी न की गई तो आंदोलन किया जायेगा। सुरेश गुप्ता ने कहा कि गायों के सरंक्षण के लिए 1887 में मनोहर सिंह जमींदार व नबरदार मौजमा कानपुर ने 6 बीघा 7 बिसवा गौशाला वासते कमेटी को मौजा कानपुर कोहना मोहाल में जमीन दी थी जिमसें गौवंशों का रख रखाव होता था लेकिन पता नहीं किन परिस्थितियों में उक्त जमीन को मोहन सेठ के नाम लिखा गया, जबकि कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त जमीन का भाग अधिग्रहित, घोषित मलिन बस्ती है। जिस पर केडीए ने उप निबंधक कानपुर को यह भी लिखा था कि जो पुराना कानपुर है। उसकी किसी प्रकार विक्रय अभिलेख स्वीकार न किय जाये। उन्होंने कहा कि पता नहीं किस कारण उक्त जमीन मोहन सेठ द्वारा दाखिल खारिज कराकर केडीए से नक्शा पास करा लिया गया और बसंतकुंज अर्पाटमेंट के नाम से फ्लैट बनाकर दि होम्स कंपनी जो पार्टनरशिप एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत है द्वारा बेंचे जा रहे है। कहा सरकार की मंशा है कि जो भी गोवंश है उनका संरक्षण किया जाये। कहा गौशालाओं की जमीनो को चिन्हित कराकर डिमार्केशन करवाया जाये जिससे भविय में विवादों से बचा जा सके। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, शरदेंदु शुक्ला, पियूष श्रीवासत, सुधीर सिंह, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।