कानपुरः स्वप्निल तिवारी। उ0 प्र0 उद्योग व्यापार संग्ठन के नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता द्वारा एक बैठक के दौरान कहा गया कि सर्वे जांच, छापे आदि के नाम पर व्यापारियों का उत्पीडन करते हुए बाजारों में अधिकारी दिखे तो उनको खदेड़ दिया जायेगा व विरोध किया जायेगा। कहा उत्पीडन न करने के नाम पर प्रोटेक्शन मनी की मांग की जाती है। कानपुर में जीएसटी कर्मिश्नर संसार चंद अपने रैकेट के साथ प्रोटेक्शन मनी मांगने के मामले में ही सीबीआई द्वारा पकडे गये इससे अंदाजा लग सकता है कि बड़े स्तर पर धूसखोरी जीएसटी में चल रही है और व्यापारी इसका शिकार हो रहे हैं।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा त्योहार के समय बिकने को आए अनाज में डिस्क्लेमर की मोहर लगे होने के बावजूद व्यापारियों को परेशान किया जाता है। अधिकारी धन उगाही का रास्ता ढंढ रहे है। कहा गया कि जीएसटी को सरल बनाने पर ध्यान दे अन्यथा व्यापारी सड़क पर उतरकर जवाब देगा। ईवे बिल पोर्टल को फेल बताते हुए कहा गया कि पहले दिन ही व्यापारियों के करोड़ो रूपये की बर्बादी का कारण ईवे बिल बना जो कि सरकार की कमी के कारण हुआ। तकनीकी खराबी के कारण ईवे बिल में फंस गये जिससे व्यापारी का नुकसान हुआ। 7 माह बीतने के बाद जीईटीआर 2 अभी भी पूरी तरह से नहीं भरे जा रहे है और जीएसटी रिटर्न में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मांग रखी गयी कि अगली जीएसटी कौंसिल बैठक में पेट्रोल-डीजल जीएसटी में लाया जाये व एक व्यापारी एक रिटर्न की प्रणाली लागू की जाये साथ ही व्यापारियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनने के लिए अधिकारी तैनात किया जाये। इस अवसर पर अंकुर गुप्ता, नितिन सिंह, शिवम गुप्ता, जितेन्द्र चैहान, मो0 शादाब, शुभम जेटली, संजय बिस्वारी, उपेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।