Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपर जिला सूचना अधिकारी संग अभद्रता एवं जानलेवा हमले में कार्यवाही

अपर जिला सूचना अधिकारी संग अभद्रता एवं जानलेवा हमले में कार्यवाही

डीएम नेहा शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र यादव ने की थी अभद्रता और हाथापाई
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अपर जिला सूचना अधिकारी पर हमला करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र सिंह यादव को जिलाधिकारी ने किया निलंबित, बर्खास्तगी के लिए शासन को भेजी संस्तुति दिनांक 15 फरवरी को शहर स्थित जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी नरेंद्र सिंह यादव द्वारा कार्यालय प्रभारी के साथ की गयी अभद्रता एवं जानलेवा हमले को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके पूर्व के आपराधिक इतिहास एवं वर्तमान घटना की गंभीरता को देखते हुए इसे बर्खास्त किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी है। विदित हो कि जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम थरौरा सहपऊ जनपद हाथरस दिनांक 15 फरवरी को कार्यालय के अपर जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त अवस्थी के कक्ष में घुस गए और वहां पर कक्ष बन्द करके उन्होंने मौजूद अधिकारी पर अभद्रता करते हुए जानलेवा हमला भी किया जिसकी एफआईआर उसी दिन थाना दक्षिण में विभिन्न धाराओं में दर्ज करा दी गयी थी। इसके बाद नरेंद्र यादव फरार चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मनोज कुमार ने उसे अतिशीघ्र गिरफ्तार किये जाने के भी निर्देश दिए हैं। सूचना विभाग में नरेंद्र के पिता राजवीर सिंह यादव की सेवा काल के दौरान मृत्यु हो जाने के उपरांत मृतक आश्रित कोटे से पांच वर्ष पूर्व नरेंद्र सिंह क्लीनर के पद पर नौकरी में आये थे। यह कार्यालय में पूर्व के सूचना अधिकारी श्रीराम वर्मा व दुसरे अधिकारीयों से भी अभद्रता कर चुके हैं। कार्यालय अभिलेखों के आधार पर इनकें विरूद्व पहले से थाना सहपऊ जनपद हाथरस में अपरधिक मुकदमे दर्ज है। इस सब के आधार पर ही जिलाधिकारी ने सेवा से बर्खास्त करने के लिए शासन में संस्तुति भेज दी हैं।