Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 21 फरवरी को होगा बाला जी महाराज का वार्षिकोत्सव

21 फरवरी को होगा बाला जी महाराज का वार्षिकोत्सव

शिवली, कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। भूत भावन भगवान भोलेनाथ की धर्म नगरी शिवली में हो रहे श्री बाला जी महाराज के तृतीय वार्षिकोत्सव का 21 फरवरी को दिन बुधवार को आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पूज्यपाद श्री छोटे महाराज जी (बंगरा वाले) का सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं बाला जी सेवा समिति कार्यकर्ता अनूप महाराज ने बताया कि बाला जी महाराज के तृतीय वार्षिकोत्सव का आयोजन शिवली के प्रख्यात जागेश्वर मन्दिर धाम में सुनिश्चित किया गया है जिसमे बाबा के दरबार मे पूज्य छोटे महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। बाबा के दरबार मे सुंदर कांड, बाला जी महाराज का हवन, भजन, कीर्तन, प्रसाद वितरण का आयोजन किया जा रहा है।