Friday, May 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभव नगर की कच्ची उबड़ खाबड सड़क नहीं हो पाई पक्की

विभव नगर की कच्ची उबड़ खाबड सड़क नहीं हो पाई पक्की

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विभव नगर स्थित सेक्टर तीन चन्द्र कुमार जैन की कोठी से रामतीर्थ स्कूल तक की लगभग आधा किलोमीटर की कच्ची उबड खावड पडी सडक आज तक नहीं बन सकी है।
शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस सडक को बनाने हेतु मुर्हूत विधायक द्वारा चार माह पूर्व किया जा चुका है तथा नगर निगम की मेयर द्वारा भी निरीक्षण कर ठेकेदार को सडक शीघ्र बनावाने के निर्देश भी दिये जा चुके है। उनके निर्देश के बाद सडक के किनारे नाली का निर्माण तो करा दिया गया है मिटटी भी नाली के किनारे डाली जा चुकी है किन्तु ठेकेदार की लापरवाही के चलते इस कच्ची उबड खावड पडी सडक को पक्का नहीं बनाया जा सका है। जबकि इसी मार्ग से होकर कई विद्यालयों के बच्चों को तथा कालोनी में स्थित मंदिरों में पूजन अर्चन हेतु श्रृद्वालुओं को इस मार्ग से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री चतुर्वेदी ने नगर निगम के आयुक्त तथा मेयर से मांग की है कि ठेकेदार को इस कच्चे मार्ग को पक्का कराने का निर्देश दें । ताकि यहां के वाशिदों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।