फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने कनैटा के पास मोटर साइकिल की टक्कर से घायल हुये राहगीर को न केवल तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया बल्कि उसे आगे के उपचार के लिये थाना प्रभारी रामगढ़ को सुपुर्द करते हुए उसके शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र तक भिजवाया।
सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार सैलई में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करके मुख्यालय जा रहे थे। कनैटा के पास एक व्यक्ति घायल सडक पर पडा हुआ था। डीएम और एसएसपी ने तुरन्त गाडी रोककर उसे उठवाया। पूॅछने पर चला कि क्षण पूर्व एक तेज गति मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से वह व्यक्ति घायल होकर सडक पर गिर पडा। मामले की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल उसे उठवाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वायरलैस से सूचना कराकर थाना प्रभारी रामगढ़ को मौके पर बुलाया और उस व्यक्ति को उचित उपचार दिये जाने के लिये निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने हेतु आदेशित किया। इस प्रकार जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी पूर्ण करते हुये सभी को जरूरतमंदांे की मदद किये जाने का संदेश भी दिया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आम जनता से अपील की है कि हादसे के तुरन्त बाद जितनी जल्दी हो सकें पीडित को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र तक पहॅुचायंे। राहगीर उसे अनदेखा न करें क्योंकि इससे पीडित की जान भी जा सकती है। उन्होने बताया कि पीडित को अस्पताल पहुॅचाने वाले को कोई भी विधिक प्रक्रिया के तहत पूछताछ या अन्य परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा। यह मानवता है जिसका परिचय सभी को समय पर देना चाहिये।