Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान को मिले उसकी मेहनत का मूल्य-अनिल गुप्ता

किसान को मिले उसकी मेहनत का मूल्य-अनिल गुप्ता

सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित श्री राधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर में भारतीय किसान संघ की एक आवश्क बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में मौजूद संघ के जिला प्रभारी अनलि गुप्ता ने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और किसानों को उनके हक तथा मेहनत के अनुसार पैदावार पर उचित मूल्य दिलाने के हेत सरकार से गुहार लगाने का आव्हान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि ने कहा कि आज किसान करा हमेशा शोषण होता आया है। वर्षों पूर्व किसान जमीदारों के चक्कर में फंसा रहता था। और कर्ज लेकर अपनी जमीन को गंवा देता था। मगर जमीदारी खत्म होने के बार सरकार से भी उसके कोई ठोस समाधान नहीं मिल रहा है, इसलिए वह कई समस्याओं से जूझ रहा हैं। मुख्यातिथि ने कहा कि हाल ही में हाथरस के गांव ऐवरनपुर में एक नहर की पटरी कट गई। जिससे किसान की हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर बर्वाद हो गई। वहीं सरकार पर प्रहार करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार कोई भी हो मगर किसान के बारे में सोचने वाली हो। तभी किसान को अन्नदाता बनकर अपने कर्तव्य पर खरा उतर सकता है। उन्होंने कहा कि कौमरी में जो बंबा है उसमें करीब 22 वर्षों से पानी नहीं आया है इसके अलावा अलीगढ से निकलने वाला बंबा जो कोतवाली के पीछे बंद कर दिया गया हैं उसमें भी कभी पानी नहीं आया। परीक्षण के लिए जब पानी छोडा गया तो उसमें कई गांव जलमग्न हो गये। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। उन्होंनें बताया कि भारतीय किसान संघ की कार्रकारिणी का गठन का किसानों को उनकी फसलों का सही मूल्य दिलाने के लिए वह सरकार से मांग करेंगे। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति सुधर सके। इसके लिए एक रणनीति तैयार की गई है। इस दौरान जिला सदस्यता प्रमुख कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, राकेश गुप्ता, धु्रव शर्मा भगवती प्रसाद कुशवाहा, सुरेश चंद्र, चंद्रपाल सिंह, लक्ष्मण दिवाकर, भूपेन्द्र शर्मा, लव वाष्र्णेय, अर्चित गौतम आदि मौजूद थे।