कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने डीडीओ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में आगामी दिनों में गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्थाओं को प्रत्येक दशा में दुरस्त रखे। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चित कर ले उनके क्षेत्र में जो भी हैंडपंप खराब हो उसको प्रत्येकदशा में उसको ठीक कराकर खराब हैंडपंपों की सूचना शून्य की स्थिति में लाये। उन्होंने यह भी कहा कि रसूलाबाद, अकबरपुर, अमरौधा, संदलपुर, झींझक, डेरापुर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्याओं में हैंड पंप खराब की सूचनायें आती रहती है। संबंधित बीडीओ इस पर विशेष ध्यान देकर हैंडपंप ठीक करा ले। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायत को भी निर्देश दिये है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में देख ले प्रत्येकदशा में पानी व पेयजल स्थिति ठीक रहे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे भी गर्मी को देखते हुए पेयजल की समस्या कही न उत्पन्न हो ये भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। कही कोई हैंडपंप खराब हो उसको तुरन्त दुरस्त करें। उन्होंने कि आगामी दिनों में रामनवमी पर्व, महावीर जयंती, गुडफ्राइडे, संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर जयंती, बु( पुर्णिमा आदि पर्वो का सम्पन्न होना है जिसके लिए पानी, विद्युत की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे। इसके अलावा साफ सफाई के भी पर्याप्त इंतजाम रहे।
जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह भी निर्देश दिये है कि जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अधिशाषी अभियंता जल निगम, सभी एसडीएम, बीडीओ को निर्देश दिये है कि जनपद स्तर पर पेयजल की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखा जाये। किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसका मौके पर निराकरण किया जाये। सभी इंडियामार्का हैंडपंप ठीक रहे यदि कही कोई खराब हो उसको तत्काल ठीक रखा जाये। समस्याओं को जनपद स्तरीय ग्रामीण पेयजल नियन्त्रण कक्ष व खंड विकास स्तर पर नियंत्रण कक्षों का भी स्थापना करा लिया जाये। गर्मी में जल ही जीवन है अतः पेयजल की आपूर्ति मे किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। गर्मी में भी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। जिसके लिए सभी को एकजुटता से प्रयास अभी से प्रयास करना होगा। यदि नल पानी न दे तो वहां सबमर्सिबल पम्प लगवाया जाये, ताकि जनता को पानी की किल्लत न हो। कन्ट्रोल रूम के अधिकारी अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी समस्या पेयजल से न हो यह अभी से तय कर ले। उन्होंने डीपीआरओ, ईओ आदि को साफ सफाई तथा अधिशाषी अभियंता विद्युत को भी उचित दिशा निर्देश दिये है।