हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति की ओर से जनपदीय जनमंच के तत्वावधान में जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के संरक्षण तथा जागृत अभियान के तहत आशु कवि अनिल बौहरे के संयोजक में सर्राफा बाजार में वरिष्ठ जन एवं विधवाओं के लिए प्रथम हेल्पलाइन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनमंच के अध्यक्ष डा. हरीश चंद्र शर्मा ने की। अतिथि जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमृत सिंह पौनिया एवं संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, निदेशक हरीश कुमार शर्मा एड., अरुण शर्मा, बासुदेव उपाध्याय, श्याम बाबू चिंतन, सुरेंद्र शर्मा कबाड़ी बाबा, प्रदीप पंडित, बृजेश वशिष्ठ, पं. मनोज द्विवेदी, राज किशोर शर्मा, राममूर्ति शर्मा, अजय किशोर गौड, अजय कुमार शर्मा, यज्ञ अरोरा, अविनाश पचैरी, ऋषि कुमार कौशिक, मथुरा प्रसाद, अरुण बॉस, दीपक रफी, प्रमोद वर्मा, रामजीलाल शिक्षक, प्रदीप पंडित, नरेंद्र मोहन शर्मा, सत्य प्रकाश रंगीला, अमिताभ शर्मा, हरीश अग्रवाल, एमसी कौशिक, सुभाष चंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, कपिल नरूला, जय शंकर पाराशर, भूरा पंडित, हरीश कुमार शर्मा ने संस्था के सभी उद्देश्यों के बारे में बताया। संचालन आशु कवि अनिल बौहरे, व्यवस्था अरुण शर्मा एवं हलो आभार सत्यप्रकाश रंगीला ने किया। प्रथम पीड़ित के रूप में श्रीमती उर्मिला देवी को रजिस्टर किया गया। कार्यालय प्रत्येक दिन शाम 4 से 6 बजे तक पीड़ितों का रजिस्ट्रेशन करेगा तथा सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास करेगा। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सर्राफा बाजार स्थित अनिल बौहरे से दुकान पर संपर्क कर सकते हैं।