Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए केडीए उपाध्यक्ष ने दिलाई शपथ

शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए केडीए उपाध्यक्ष ने दिलाई शपथ

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर में पर्यावरण की दृष्टि से पाॅलीथीन की वस्तुओं को लेकर संकल्प सभा आयोजित की गई। शासन व प्रशासन के अनुरूप उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण सौम्या अग्रवाल ने प्राधिकरण में संकल्प सभा आयोजित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण की दृष्टि से हानिकारक पाॅलीथीन की वस्तुओं का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया, साथ ही उपाध्यक्ष महोदया ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संकल्प भी दिलाया कि वह पर्यावरण के दृष्टिकोण से हानिकारक समस्त प्रकार की पाॅलीथीन वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे, तथा बाजार से सामान के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे।
आयोजित सभा में मुख्य रूप से सचिव के.पी. सिंह, मुख्य अभियन्ता बीरी सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, सन्युक्त सचिव, नगर नियोजक सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।