Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एल.ई.डी वैन द्वारा सरकार की लाभ योजनाओं का प्रदर्शन 5 जनवरी तक चलेगा

एल.ई.डी वैन द्वारा सरकार की लाभ योजनाओं का प्रदर्शन 5 जनवरी तक चलेगा

2017-01-02-03-ravijansaamna
यूपी 100 डायल सुरक्षा की गारंटी एलईडी के माध्यम से जनमानस को जानकारी देती एलईडी वैन

यूपी डायल 100 सुरक्षा की गारंटी की जानकारी एलईडी वैन द्वारा सभी थानों के निकट आमजन को दी जा रही है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी में 100 डायल सुरक्षा, यूपी 100 है सबके साथ, शहर हो या देहात दिन हो या रात तथा समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना कामधेनु तथा मिनी कामधेनु योजना किसानों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी है साथ ही सरकार का हर सम्भव प्रयास है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी प्राप्त हो। प्रत्येक फसल के समय खाद, बीज, पानी व कीटनाशक दवाओं की समय से उपलब्धता सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। यूपी डायल 100 सुरक्षा की जानकारी एलईडी वैन के माध्यम से सभी थानो के निकट आमजन को सरकार की एलईडी वैन के माध्यम के जरिए चलचित्र के माध्यम से मिल रही हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तरप्रदेश लखनऊ से आई एलईडी वैन का प्रदर्शन जनपद के समस्त विकासखण्डों, तहसील प्रांगण तथा अधिक आबादी वाले स्थानों पर प्रदर्शन किया जा रहा है, जो 5 जनवरी तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओं केके गुप्ता के निर्देशन में थाना भोगनीपुर, थाना मूसानगर, मलासा, अमरौधा, पुखरायां के साथ ही जनपद मुख्यालय स्थित विकासभवन के मुख्य द्वार के सामने तथा सिविल लाइन्स माती रोड पर स्थित कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर एलईडी वैन द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा यूपी 100 डायल सुरक्षा लखनऊ मेट्रो, राइजिंग यूपी, समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा, यूपी में मुफ्त दवा, मुफ्त इलाज, समाजवादी पेंशन योजना, डा0 राम मनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना, कामधेनु योजना, किसानों केा मुफ्त सिंचाई और बेहतर संसाधन, फसल बीमा योजना, 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन सेवा तथा उ0प्र0 होम आॅफ ताज जैसे विषयों पर अधिकारियो एवं फरियादियो ने चलचित्र के जरिए सरकार की योजनाओं व लाभपरक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल की।