Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिलेश सरकार को हर बच्चे की फिक्र : मृदुला यादव

अखिलेश सरकार को हर बच्चे की फिक्र : मृदुला यादव

2017-01-03-04-ravijansaamnaसैफई, इटावा। उत्तर प्रदेश की तरह सरकारी स्कूली बच्चों का ख्याल हर प्रदेश की सरकार रखे ताकि बच्चो में हीन भावना पैदा न हो। यह बात सैफई की ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव ने सैफई में प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों को बैग बितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूल के बच्चों के बारे में सिर्फ अखिलेश सरकार ने सोचा है इसी तरह अन्य राज्यों की सरकारों को भी सोचना चाहिए ताकि बच्चो में हीन भावना पैदा न हो। सरकारी बैग से पहले मुख्यमंत्री द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चों को थाली और गिलास भी वितरित किये गए है। बैग बितरण भी मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम है। उपजिलाधिकारी सैफई ए के सिंह ने कहा कि सरकार की इस योजना से बच्चे खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे है प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चो के पिता की हालत ज्यादा अच्छी नहीं होती है वो बच्चों को बैग नहीं दिला पाते जिससे किताबे जल्दी फट जाती थी अब बच्चों की किताबें जल्दी नहीं फटेंगी। मुख्य अतिथि मृदुला यादव, उपजिलाधिकारी सैफई ए के सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, ने बच्चों को बैग वितरित किये। इस अवसर पर सैफई, भिड़रुआ, नगला छबिनाथ, अमरसीपुर, नगला सुभान, मिठ्ठनपुर, उझियानी, मुचेहरा, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के कक्षा 3, 4, 5 के छात्र छात्राएं मौजूद रही। इस अवसर पर अतिथियों का जे पी यादव, सजीव गुप्ता, शिवप्रताप सिंह, रामसंजीवन यादव, अनिल यादव, विपिन यादव, प्रधुम्न यादव, कमलेश कान्त यादव, नेहा कुलश्रेष्ठ, कृष्णा शर्मा, उर्वशी, अरशद जमाल, शबाज, अर्चना, एहशान अली, रोली मिश्रा, अदि सह समन्वयक, संकुल प्रभारी, प्रधानाध्यापक, ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जे पी यादव ने किया।