छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा का लिया संकल्प
एबीवीपी कार्यालय पर हुआ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र सेवा के साथ ही समाज सेवा करने का भी संकल्प लिया गया। वहीं नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रभाष्कर राय ने कहा कि छात्र हित में लडने वाला विश्व में एबीवीपी सबसे बडा संगठन है। संगठन छात्रों के हित की बात करता है और छात्रों के हितों में आज भी काम कर रहा है। एबीवीपी वर्ष 1949 से छात्रहित में कार्यरत है और आज इसकी इकाई कई देशों में फैल चुकी है। विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी देश सेवा के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं। नगर मंत्री मोहित कौशिक ने कहा कि डा. राय को तीसरी बार संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन में वही लंबे समय तक काम कर सकता है जो संगठन के पदाधिकारियों और छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेता है। इस संगठन से जुडकर स्वतः ही देश सेवा से जुडने जैसी अनुभूति होती है। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन देवांशु उपाध्याय ने किया। इस मौके पर किट्टू शर्मा, कोमल कौशिक, रिचा कौशिक, हिमांशु शर्मा, अतुल भारद्वाज, रवि सक्सेना, अखिलेश यादव, निशांत उपाध्याय, तरूण उपाध्याय, रिषभ सिंह, अजीत सिंह, लोकेश, कृष्णा, रीजेश माहौर, समीर कुमार, सचिन पौनियां, रवि, राकेश, प्रतीक, अनुराग, अमन आदि मौजूद रहे।